Ranchi News: राजधानी रांची में हरमू रोड, रिम्स चौक, फिरायालाल चौक, और अरगोड़ा जैसे प्रमुख स्थानों पर लगे अनोखे होर्डिंग्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। इन होर्डिंग्स में जर्मन शेफर्ड ब्रीड के पेट डॉग रैगनार को उनके जन्मदिन की बधाई दी गई है।
होर्डिंग्स में बाबार, एलेक्स, अवाकाडो, और कोको नाम के अन्य कुत्ते रैगनार को “हैप्पी बर्थडे भैया” कहते दिख रहे हैं। यह आयोजन जोन्हा निवासी यूट्यूबर शिव शंकर (बंजारा ब्वॉयज) के रैगनार एनिमल शेल्टर की ओर से किया जा रहा है।
मूल रूप से 26 अप्रैल को रैगनार का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) में 26 लोगों की मौत के बाद आयोजन को सादगी से करने का फैसला लिया गया।
होर्डिंग्स के जरिए शहरवासियों को इसकी जानकारी दी गई थी, जिसने आम और खास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया। रैगनार शिव शंकर का प्यारा पेट डॉग है, जिसे उनके यूट्यूब चैनल पर भी खूब पसंद किया जाता है।
शिव शंकर पिछले एक साल से गुड़ीडीह में रैगनार एनिमल सेंटर चला रहे हैं, जहां 60 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल की जाती है। इन सभी कुत्तों का नाम रखा गया है, और स्वयंसेवकों की टीम उनकी देखरेख करती है।
सेंटर में भोजन, चिकित्सा, और आश्रय की व्यवस्था की गई है, जो पशु प्रेमियों के बीच सराहनीय पहल मानी जा रही है।
शिव शंकर ने बताया कि रैगनार के जन्मदिन का आयोजन हर साल पशु कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इस बार देश के हालात को देखते हुए इसे सादगी से मनाया जाएगा।