रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक बंधु तिर्की को चार जिलों का स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित विषयों का प्रभारी नियुक्त किया है।
बन्ना गुप्ता ने विधायक बंधु तिर्की को बुधवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आपके द्वारा कोविड-19 के वैश्विक महामारी में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हैं।
इसलिए रांची, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों का स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित विषयों के निदान के लिए इन चार जिलों में आम जनमानस के लिए सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी में चलाई जा रही योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ दिलाने के दृष्टिकोण से आपको प्रभारी के रूप में मनोनीत किया जाता है।
उन्होंने कहा है कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिले में पार्टी के समर्पित जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से परस्पर समन्वय बनाकर जनहित के लिए आप अपनी महती भूमिका निभाएंगे।