रांची: OLX पर TV खरीदने का झांसा देकर एक व्यक्ति से साइबर ठग ने 99 हजार की ठगी (Fraud) कर ली पीड़ित संतोष कुमार रंजन सोमवार को गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वह गोंदा थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरम कॉलोनी का रहने वाला है।
प्राथमिकी में संतोष ने बताया है कि उसने अपना टीवी बेचने के लिए OLX पर डाला था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने फोन कर टीवी लेने की इच्छा जताई और प्रोडक्ट होल्ड करने की बात कहते हुए Paytm के माध्यम से कुछ पैसे देने की बात कही।
99 हजार की ठगी
इसके बाद उसने संतोष (Santosh) को झांसे में लेकर 99 हजार की ठगी कर ली। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।