रांची-टाटा रोड में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, तीन घायल

Central Desk
1 Min Read

रांची: बुंडू थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर के पास तेज गति से आ रहे दस चक्का ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी।

इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक में एक पिकअप वैन को टक्कर मारा। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की शिनाख्त साजिद खान के रूप में की गयी है। वह अली कॉलोनी एदलहातू बुंडू का निवासी था। इस घटना के बाद एंबुलेंस के नहीं आने पर घायलों को पुलिस वाहन से रिम्स भेजा गया।

वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में रांची-टाटा मार्ग राजमार्ग को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार, एसडीओ बुंडू, बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे।

एसडीपीओ अजय कुमार ने स्थानीय लोगों को काफी देर तक समझाया इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। लोग एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर सड़क जाम किए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

एडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिस वजह से घटना घटी।

Share This Article