भाजपा का 25 जून को आपातकाल विरोध दिवस, आंदोलन में शामिल नेताओं को किया जाएगा सम्मानित

Newswrap

रांची: प्रदेश भाजपा देश में लगाए गए आपातकाल की बरसी 25 जून को काला दिवस एवं आपातकाल विरोध दिवस के रूप में मनाएगी।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि 47 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी ने सत्ता लोलुपता में देश पर आपातकाल थोप दिया था।

इंदिरा गांधी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रेस पर सेंसरशिप, विपक्षी नेताओं को जेल एवं नागरिक अधिकारों को समाप्त कर मनमानी की।

मौलिक अधिकारों को कुन्द कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहाल करने के आंदोलन के कारण अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी सहित कई विपक्षी नेताओं को यातनाएं सहना पड़ा।

भारतीय जनसंघ के सर्वाधिक कार्यकर्ताओं को जेल के सलाखों के भीतर 19 महीने काटना पड़ा।

गोस्वामी ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ 25 जून को पार्टी पूरे प्रदेश में काला दिवस और आपातकाल विरोध दिवस के रूप में मनाएगी।

आपातकाल विरोध दिवस पर प्रदेश कार्यालय में आपातकाल के खिलाफ एवं लोकतंत्र बहाल करने के आंदोलन में शामिल नेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश कार्यालय सहित जिला कार्यालय में भी वर्चुअल माध्यम से और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रेसवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सूर्यमणि सिंह, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा उपस्थित थे।