रांची काजू बगान में पेड़ से लटका मिला शव

Digital News
1 Min Read

रांची: मेसरा ओपी पुलिस ने बुधवार को बीआईटी कैंपस काजू बगान के पेड़ से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान डीपा टोली निवासी उपमुखिया विश्वनाथ महतो के रुप में की गयी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए बताया कि उसकी हत्या की गयी है।

ओपी प्रभारी मनदीप उरांव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।

Share This Article