रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में एक साथ भाई-बहन के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
भाई की उम्र 35 वर्ष तो बहन की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। दोनों शव धुर्वा के बी-2-372 क्वार्टर से मंगलवार की सुबह बरामद हुए है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
युवती के शव को घेरे हुए हैं आधा दर्जन कुत्ते
वहीं, युवती के शव को आधा दर्जन से ज्यादा कुत्ते घेरे हुए हैं। ये पालतू कुत्ते हैं या आवारा।
इसकी जानकारी किसी को नहीं है। कोविड के डर के कारण पड़ोसी भी फिलहाल घर के पास नहीं आ रहे हैं।
हटिया एएसपी भी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मौत का असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
पिता भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल दोनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि इनके पिता एनके राय सीआइएसएफ में जवान हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है।
अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सिटी एसपी ने बताया कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
हालांकि, मृतक के पिता भी पूरी तरह ठीक नहीं हैं। उनका कहना है कि दोनों काफी समय से बीमार चल रहे थे, इसी के कारण उनकी मौत हो गई है।