बोकारो: चंद्रपुरा प्रखंड के अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में बने क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारियों के साथ चंद्रपुरा प्रखंड के सभागार में बैठक की।
बैठक में क्वारंटाइनसेंटर के लिए बनाए गए प्रभारियों ने भाग लिए।
सीओ श्री मद्धेशिया ने सभी को क्वारंटाइनसेंटर प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जितने भी दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं।
उन सभी को हर हाल में क्वारंटाइन सेंटर में रखने का कार्य करें।
साथ ही झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करवाना हैं।
उन्होंने कहा कि जो मजदूर दूसरे राज्यो से आ रहे है उसका पूरा जानकारी लें।
साथ ही उनलोगों की देखरेख करने के साथ समुचित व्यस्था करने का कार्य करें।
उन्होंने सभी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि क्वारंटाइनसेंटर में किसी भी तरह का लापरवाही बरतने का कार्य ना करें।
जो भी लोग रह रहे हैं उन लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि आप सभी लोग अपने-अपने पंचायत के जो भी प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ रहे हैं।
उन लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखवाने का कार्य करें। तभी जाकर हम लोग कोविड-19 पर जीत हासिल कर सकेंगे।
हर परिवार को प्रशासन का सहयोग करना होगा और कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन भी करना होगा तथा सभी लोग मास्क लगाएं बार-बार हाथ धोते रहें सेनीटाइजर्स इस्तेमाल करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें।