बोकारो: बोकारो जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को एक कड़ा निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के पास ई-पास नही रहेगा उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।
साथ ही जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि चिकित्सा उद्देश्यों और इससे संबंधित कार्यों जैसे चिकित्सीय जांच या शारीरिक जांच या फिर वैक्सीनेशन, कोरोना जांच जैसे जरुरी सेवाओं के लिए जा रहे मरीजों को ना रोका जाए।
उन्होंने कहा कि अगर इस बीच विलंब होने से कोई अनहोनी हो जाती है तो पुलिस पदाधिकारी पर इसका पूरा दोष आ जएगा।
इसलिए उनलोगों को नही रोके और सभी पदाधिकारियों से कहा कि अगर कोई गुड्स या कोई अन्य सामान लेकर जा रही गाड़ियों को भी ना रोका जाए।
इस बीच उसे चेक भी नहीं करना है, बाहर से देखकर छोड़ देना है, अगर इस बीच किसी सामान के नहीं पहुंचने पर कोई बात होती है तो उसी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।