रांची: राजधानी रांची में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर कस्टमर्स से फ्रॉड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला चर्च रोड निवासी जसीम रिजवी से जुड़ा है, जिन्होंने एक ई-कॉमर्स कंपनी से 20 हजार का मोबाइल खरीदा। पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर दी।
लेकिन, जब पार्सल घर पहुंचा तो उसमें मोबाइल के बदले साबुन की टिकिया निकली।
मामले में जसीम ने लोअर बाजार थाने में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
डिलीवरी ब्वॉय ने पल्ला झाड़ा
मोबाइल के डब्बे में साबुन निकलने की वजह से परेशान रिजवी ने डिलीवरी ब्वॉय को यह बताया कि आपके सामने ही मैंने इस डब्बे को खोला और इसमें साबुन निकला है।
लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि उसे तो मोबाइल ही डिलीवर करने को दिया गया था, इसलिए इस मामले में वह कुछ नहीं कर सकता है।
इसके बाद रिजवी ने रांची के लोअर बाजार थाना में उक्त ई कामर्स कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
वहीं, ऑनलाइन उन्होंने कम्प्लेन भी दर्ज की है।