खूंटी: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओरसे 28 मई से जारी चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न गांवों में ग्रामीणों और किशारियों के बीच इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गयी।
भियान तीन जून तक चलेगा। रविवार को कर्रा प्रखण्ड के मसमानो, हसबेड़ा, छाता पंचायत के केदली, मुरहू प्रखण्ड की मुरहू पंचायत, बिचना, रनियाे प्रखण्ड के खटंगा, तुम्बुकेल, अड़की के ऊपर बलालौंग, चैनपुरए जोजोहातु व नौढ़ी में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का आयोजन किया गया।
इसमें जलसहिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहिया, सेविका, वार्ड सदस्यए स्वच्छाग्रही को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से माहवारी के दौरान सैनिटरी नैपकिन का उपयोग एवं उसके निपटान के संबंध में विस्तार से बताया गया।
साथ ही समय-समय पर हाथ धुलाई एवं शौचालय की साफ-सफाई और उपयोग के लिए भी महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक किया गया।