रांची : हो भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू (Assistant Professor Interview ) के बाद झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) की एकल पीठ ने 31 जुलाई तक झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (JPSC) रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था।
लेकिन, ऐसा नहीं होने के बाद फिर अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मार्च 2022 में हुआ था इंटरव्यू
सरस्वती गगराई ने हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है। प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि मार्च 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया गया था।
इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म होने और हाई कोर्ट द्वारा रिजल्ट जारी करने का आदेश देने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया।