रांची: खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी सीसीएलकर्मी प्रेमलाल सूर्यवंशी की शनिवार को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रेमलाल सूर्यवंशी केडीएच परियोजना में सवेल मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और सुबह कॉलोनी में पानी सप्लाई नहीं होने पर नहाने के लिए रेलवे लाइन पार कर सफीह नदी जा रहे थे।
इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही मालगाड़ी ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस को दी।
बाद में खलारी थाना मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।