Ranchi News: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में Tata Steel के CEO एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन (TV Narendran) ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष TATA स्टील (Corporate Services) चाणक्य चौधरी भी उपस्थित रहे।