धनबाद : रांची के होटवार जेल में बंद अमन सिंह, सुजीत सिन्हा, मयंक सिंह और सतीश गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दायर कर दिया है।
सरायढेला के कुसुम विहार निवासी हिलटॉप आउटसोर्सिंग के मैनेजर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में सरायढेला थाना की पुलिस ने चार्जशीट दायर की है।
उनके खिलाफ रंगदारी मांगने, जबरन वसूली के लिए गंभीर आघात के भय में डालने, शांति भंग करने के उद्देश्य से जानबूझकर अपमान करने व आपराधिक धमकी देने की धाराओं में आरोप पत्र समर्पित किया गया है।
अदालत को सौंपे 40 पन्नों के चार्जशीट में सरायढेला पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का सीडीआर, नौ गवाहों के बयान, अमन सिंह व उसके शागिर्दो के बयान को आधार बनाया है।
15 मार्च को अमन सिंह को इस मामले में कोर्ट में पेश किया गया था।
अमन सिंह की इस मामले में न्यायिक हिरासत अवधि 15 मई को 60 दिन पूरी हो रही है।
चार्जशीट नहीं सौंपने पर अमन सिंह को जमानत मिल सकती थी, लेकिन पुलिस ने अमन को यह मौका नहीं दिया।
अमन सिंह बीते चार वर्षो 8 मई 2017 से ही धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जेल में बंद है।
18 अक्टूबर 2020 को जेल प्रशासन ने अमन को रांची के होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया था।