चतरा: सदर थाना क्षेत्र के सिकिद व सेल गांव में सोमवार को अफीम तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके कब्जे से 50 किलोग्राम डोडा व पोस्ता ने बरामद हुआ है।
इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सिकिद गांव निवासी राजेश यादव तथा सेल गांव निवासी भुनेश्वर गंझू अफीम का डोडा व पोस्ता की डिलीवरी किसी व्यापारी के साथ करने वाले थे।
इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में रेड मारा गया, जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया।