मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया टैब का वितरण

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार और सीसीएल द्वारा संचालित झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी में विभिन्न खेल विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण के लिए टैब का वितरण खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में किया।

वर्तमान में कोविड 19 महामारी को देखते हुए जेएसएसपीएस की छठी शासी परिषद की बैठक में सभी प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण हेतु बच्चों को टैब (ईलेक्ट्रोनिक डिवाइस) देने का निर्णय लिया गया।

झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी द्वारा खेलगांव में वर्तमान में दस ओलंपिक खेल विधाओं पर 437 बच्चों को विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षकों की देख-रेख में खेल से संबन्धित प्रशिक्षण तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जाती है।

Share This Article