रांची में CISF जवान सड़क दुर्घटना में गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र हुलहुंडू चौक के समीप शुक्रवार को  एक अज्ञात आल्टो कार चालक ने ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार सीआईएसएफ के जवान को टक्कर मारकर फरार हो गया।

टक्कर में सीआइएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

जवान के वर्दी में होने की वजह से स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुपुदाना ओपी पुलिस को दी।

इस बीच लोग घायल जवान को स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस जवान को रिम्स लेकर गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां जवान की हालत गंभीर है। जानकारी पाकर सीआईएसएफ के अधिकारी भी रिम्स पहुंचे और घायल जवान की जानकारी ली।

घायल सीआईसीएफ जवान जितेंद्र कुमार राम खूंटी की ओर से अपनी बाइक (टीएन 73यू 4903) से ड्यूटी के लिए सीआईएसएफ कैंप धुर्वा कुटे जा रहे थे।

इसी दौरान एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। तुपुदाना ओपी प्रभारी ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Share This Article