HEC कर्मियों पर CISF के जवानों ने किया बल प्रयोग, 20 माह से बकाया वेतन…

बल प्रयोग के दौरान कई कर्मियों के सर पर तो कई के हाथ पैर पर चोट आने की बात कही जा रही है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : 20 माह से बकाया वेतन को लेकर HMDP ADM Building में धरना दे रहे HEC कर्मियों पर पर बुधवार को CISF के जवानों ने बल प्रयोग किया। बताया जाता है प्रबंधन ने CISF जवानों (CISF Jawans) को बल प्रयोग करने का आदेश दिया था।

बल प्रयोग के दौरान कई कर्मियों के सर पर तो कई के हाथ पैर पर चोट आने की बात कही जा रही है। वर्करों पर लाठीचार्ज (Lathicharge) के बाद वे आक्रोशित हो गए और डायरेक्टर राजेश द्विवेदी का घेराव करने पहुंच गए। कर्मी गुरुवार को प्लांट बंद रखने के बारे में आह्वान कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply