रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले (Land Scam) में पूछताछ के लिए समन भेजकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को 14 अगस्त को बुलाया है।
इसी बीच यह खबर मिल रही है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं।
आलाकमान ने बुलाया दिल्ली, बनेगी सियासी रणनीति
सूत्रों के हवाले से ऐसा बताया जा रहा है कि CM को समन मामले में बाबूलाल को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है।
बाबूलाल मरांडी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मिल सकते हैं। सरकार को घेरने की रणनीति तैयार होगी।
चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा मुद्दा मिल चुका है। पार्टी इसे कैश करने के लिए पूरा राजनीतिक खेल करेगी।
इससे पहले मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इतिहास रचा है। वे देश के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री का खिताब पाने वाले पहले मुख्यमंत्री हो गए हैं।