GEL चर्च के बिशप व क्रिश्चियन यूथ से मिले CM हेमंत, दी क्रिसमस की बधाई

यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द तथा एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है। मैं समस्त राज्यवासियों को क्रिसमस पर्व की बधाई देता हूं

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Gel Church Bishop : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से रविवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Christian Youth Association) के प्रतिनिधिमंडल एवं GEL चर्च के बिशप सीमन तिर्की ने मुलाकात कर क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

GEL चर्च के बिशप व क्रिश्चियन यूथ से मिले CM हेमंत, दी क्रिसमस की बधाई - CM Hemant met Bishop and Christian Youth of GEL Church, congratulated on Christmas

हेमन्त सोरेन ने कहा कि क्रिसमस पर्व एक-दूसरे से खुशियां बांटने वाला पर्व है। यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द तथा एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है। मैं समस्त राज्यवासियों को क्रिसमस पर्व (Christmas Festival) की बधाई देता हूं।

GEL चर्च के बिशप व क्रिश्चियन यूथ से मिले CM हेमंत, दी क्रिसमस की बधाई - CM Hemant met Bishop and Christian Youth of GEL Church, congratulated on Christmas

इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप, GEL चर्च के बिशप सीमांत तिर्की, कोषाध्यक्ष-सह-वित्त सचिव (GEL Church) अटल खेस्स, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सुजीत कुजूर, अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लकड़ा, महासचिव विकास तुर्की सहित सदस्य गोविंद टोप्पो एवं अनिल उरांव उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article