ED पर CM हेमंत सोरेन ने लगाए गंभीर आरोप, राज्य को अस्थिर करने की…

बार-बार एक समन भेज कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है। राज्य की मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि उन्होंने केंद्र सरकार के साथ गठबंधन नहीं किया है

News Aroma Media
2 Min Read

ED On Hemant Soren : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ED की ओर से छठा समन भेजने के बाद जो पत्र भेजा गया है, उसमें गंभीर आरोप के संकेत हैं।

हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ समय से ED उन्हें टारगेट कर रही है। बार-बार एक समन भेज कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है। राज्य की मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि उन्होंने केंद्र सरकार (Central government) के साथ गठबंधन नहीं किया है।

इनकम टैक्स को दी जाती है पूरी संपत्ति की जानकारी

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अपने और अपने परिवार के सदस्यों की चल-अचल संपत्ति की पूरी जानकारी पिछले साल ही दे दी गई थी। एक साल बीतने के बाद भी एजेंसी ने संपत्ति के ब्योरे को लेकर किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं मांगा है।

जिस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, उसमें उनकी क्या भूमिका है, इसकी जानकारी समन में स्पष्ट नहीं है। उनके पास जो भी संपत्ति है, उसकी जानकारी वह आयकर विभाग (Income tax department) को देते हैं। इन सबके बाद भी उन्हें बार-बार समन किया जा रहा है,जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही।

Share This Article