रांची : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की याचिका खारिज होने के बाद अब आगे के रास्ते के बारे में चर्चा शुरू हो गई है।
यह भी सोचा-समझ जा रहा है कि ED का अगला कदम क्या होगा। दूसरी ओर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दल झामुमो, कांग्रेस, राजद CM साथ खड़े हैं।
झामुमो नेताओं का कहना है कि पूरे मामले को CM की लीगल टीम देख रही है। लीगल टीम के सुझाव पर ही CM सोरेन आगे कदम बढ़ाएंगे।
CM खटखटा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
सियासी गलियारों से यह बात छानकर सामने आ रही है कि ED हाई कोर्ट (ED High Court) के आदेश का अध्ययन करने के बाद आगे बढ़ेगी।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत की लीगल टीम भी हाई कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रही है। लीगल टीम ही आगे की रणनीति तय करेगी। माना जा रहा है कि CM सोरेन सर्वोच्च न्यायाल (supreme court) का दरवाजा खटखटा सकते हैं।