रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में बुधवार को पूरे राज्य में स्पीक अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन सोशल मीडिया कैंपेन चलाया गया।
साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड कर प्रधानमंत्री से मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण सुनिश्चित करने की मांग की गई।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब से यह देश आजाद हुआ है तब से केंद्र सरकार की यह नीति रही है कि जितने भी तरह की महामारियों के लिए टीके का निर्माण हुआ है।
देश में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े, बुजुर्गों, महिलाओं को मुफ्त टीका देती रही है लेकिन वर्तमान में पता नहीं क्यों केंद्र की सरकार ऐसी नीति बना रही है कि राज्यों को अपने संसाधनों से खरीद कर टीका उपलब्ध कराना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वैक्सीनेशन समिती के चेयरमैन व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता बापू वाटिका मोराबादी के समक्ष सोशल मीडिया एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़कर फ्री वैक्सीनेशन की मांग प्रधानमंत्री से की।
बादल पत्रलेख ने कहा कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि तय समय सीमा के अंदर टीकाकरण की नई नीति लाई जाए एवं सबको फ्री वैक्सीन दिया जाए।