Jharkhand News: पुरानी विधानसभा के पास सोमवार रात करीब 10 बजे DJ बजाने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और गाली-गलौच की। इस मामले में धीरज कुमार, अजय कुमार, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार और अन्य के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नशे में धुत आरोपी तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच रहे थे। जगन्नाथपुर थाने के दारोगा पंकज कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए DJ बंद करने को कहा। इस पर आरोपियों ने न केवल आवाज और तेज की, बल्कि पुलिस के साथ गाली-गलौच और हाथापाई शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।