बोकारो: प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद वेदांता ग्रुप की नेशनल स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने सभी कर्मचारियों के लिए ईएसएल हुंडरू अस्पताल में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत कर दी है।
ईएसएल के कुल 300 कर्मचारियों ने टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन प्लांट के विभिन्न केन्द्रों में किया गया था।
मौके पर ईएसएल ,एचएसई हेड साधना वर्मा ने कहा की यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे युवा ईएसएल कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान के तहत कवर किया जा रहा है।
समाज की देखभाल करने वाली कंपनी के रूप में हम अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को महत्व देते हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि अगर उन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है तो जल्द से जल्द लगवाएं।
उन्होंने कहा कि ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपने 1500 कर्मचारियों को फेस शील्ड मास्क और सैनिटाइज़र वितरित किए थे।
साथ ही, प्लांट में सामाजिक दूरी सहित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।
हमने अपने कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जागरुकता अभियान जारी रखने की योजना बनाई है।