रांची: झारखंड के सभी 24 जिलों में स्थित जिला सरकारी अस्पतालों में कोविड केयर विंग की स्थापना की जाएगी।
इसे लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की ओर से राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किया गया है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 बाद ठीक होने वाले कुछ मरीजों में खांसी, गले में खरास, सांस लेने में परेशानी, शरीर दर्द, थकान आदि कई लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कोविड से ठीक होने वाले रोगियों की समुचित देखभाल व उपचार जरूरी है।
सभी जिला अस्पताल में एक-एक चिकित्सीय परामर्श कक्ष, मानसिक रोग परामर्श कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष के साथ पोस्ट कोविड केयर विंग की शुरुआत करें।
यह विंग रोज दस से 12:30 संचालित किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए एक नोडल चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति का भी निर्देश दिया है।
साथ ही इसके लिए जिले में उपलब्ध संबंधित कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाए या अल्प अवधि के लिए संविदा पर कर्मी को नियुक्ति किया जाए।