रांची में अगले सप्ताह से मोबाइल वैन से होगी COVID Test

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड में कोरोना जांच में तेजी आये, इसके लिए राज्य सरकार ने दिल्ली की एक कंपनी जेआईटीएम के साथ करार की है। जून के पहले सप्ताह से राज्य के 12 जिलों में यह कंपनी मोबाइल वैन के माध्यम से जांच शुरू कर देगी।

यहां आरटीपीसीआर मशीन के माध्यम से की जाएगी। राज्य के टेस्टिंग प्रभारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि करार के तहत कंपनी को 24-48 घंटे के अंदर जांच की रिपोर्ट देनी होगी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल आठ सरकारी आरटीपीसीआर लैब के साथ चार निजी लैब में सैंपल की जांच की जा रही है। इसके अलावा सात नए जिले में इसके अधिष्ठापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वहीं इनके अतिरिक्त सात और जिलों में इसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। लकड़ा ने बताया कि अभी आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आने में 48 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

इस करार के माध्यम से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी के पास मैनपावर की कमी होने के कारण सैंपल कलेक्शन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही होगी। वे केवल जांच करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article