रांची में अपराधियों ने जेवर व्यवसायी से लूट लिए आधा किलो सोने के बने जेवरात

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र से अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक जेवर व्यवसायी से आधा किलो सोना के जेवरात लूट कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी कोलकाता से सोना लेकर कर लौट रहे थे।

व्यवसायी का नाम जितेंद्र कुमार वर्मा बताया जा रहा है।

लूटे गए सोने के जेवरात की कीमत करीब 20 लाख बतायी जा रही है। जेवर व्यवसायी हमेशा की तरह कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे थे। स्कूटी से हरमू विद्यापति नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे।

इस बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हरमू बायपास रोड के हरमू बिजली आफिस के सामने बीच सड़क पर हथियार के बल पर सोना लूट लिया। व्यवसायी के सिर पर अपराधियों ने पिस्टल अड़ा कर घटना को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अविलंब अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अपराधियों के भागने वाली रूट की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि व्यवसायी की रेकी रांची रेलवे स्टेशन से ही की गई थी। इस रेकी में पुलिस आशंका जता रही है कि किसी परिचित का हाथ है।

जेवर व्यवसायी हमेशा कोलकाता से सोना लेकर रांची आते थे।

इस बीच उनका पीछा करते हुए हरमू रोड में घटना को अंजाम दिया गया। अपराधी बाइक में सवार होकर आए थे और लूट कर फरार हो गये।

पल्सर बाइक पर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

इनमें दो अपराधी बाइक से नीचे उतरे थे जबकि एक अपराधी बाइक को स्टार्ट कर रखा था। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article