रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव में एक नाबालिग पोते ने अपने दादा सावना उरांव(60) की हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में नाबालिग को निरुद्ध किया है। नाबालिग पोता को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेस में शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च की देर रात सावना उरांव शराब पीकर आरोपित के मां के साथ मारपीट कर रहा था।
इसके बाद सावना घर में रखे हथौड़ी उठाकर आरोपित के मां को मारने का प्रयास करने लगा।
इस पर आरोपित की मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पोता ने गुस्से में आकर उसने हथोड़ा छीनकर दादा पर वार कर दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में इस्तेमाल किया गया हथौड़ी भी बरामद कर लिया गया है। मृतक शराब पीने का आदि था।
इस संबंध में मृतक के पुत्र पोहड़ा उरांव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।