Ranchi Gopal Srivastava Case: झारखंड की राजधानी रांची में रातू रोड स्थित लाहकोठी के समीप सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे एक अपराधी ने व्यवसायी गोपाल श्रीवास्तव (Gopal Srivastava) को 2 गोलियां मारी।
गंभीर रूप से घायल गोपाल को रिम्स (Rims) में भर्ती कराया गया है। देर रात रिम्स के डॉक्टरों ने गोपाल के पेट में फंसी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान से दवा लेकर स्कूटर पर बैठते वक़्त अपराधी ने पेट और छाती में मारी गोली
रातू रोड के इंद्रपुरी रहने वाले व्यवसायी की अपर बाजार स्थित जैन मंदिर के समीप टायर व हेलमेट की दुकान है। वे दुकान बंद कर लाह कोठी के समीप एक मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गए थे।
दवा लेने के बाद जैसे ही अपनी स्कूटी पर बैठे, एक अपराधी नजदीक आया और पेट छाती में गोली मार दी। हालांकि गोपाल हिम्मत जुटाकर अपराधियों (Criminal) से उलझ गए। इसके बाद अपराधी चाकू से प्रहार कर दिया और भाग निकला।