Ranchi DC Rahul Kumar Sinha: DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने कोरोना के New a Variant jJN 1 से निबटने के लिए सिविल सर्जन को स्क्रीनिंग और जांच पर फोकस करने को कहा है। इसके बाद सदर अस्पताल में गुरुवार से डेडिकेटेड OPD शुरू कर दिया गया है।
वहीं, RTPCR जांच की सुविधा भी बढ़ा दी गयी है।सदर अस्पताल के OPD में सामान्य फ्लू से पीड़ित मरीजों को संदेह होने पर डेडिकेटेड OPD भेजा जा रहा है।
इधर, रिम्स में भी नए वैरिएंट को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. मेडिसिन OPD में सामान्य इंफ्लूएंजा के मरीजों को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए सतर्कता बरती जा रही है।
OPD में कई डॉक्टर मास्क लगा कर आने लगे हैं, हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है. सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है।
लक्षण
बुखार, नाक से पानी आना, गले में खराश, सिर दर्द, मासपेशियों में दर्द पेट की समस्या व थकान।
बचाव
हाथों की सफाई, हैड सैनिटाइजर व मास्क (Cleaning, Head sanitizer and Mask) का उपयोग तथा भीड़ वाली जगहों में लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी।