रांची: राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि झारखंड दूध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने इसके लिए लगातार हम काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में महत्वपूर्ण है ग्रामीण दूध उत्पादकों के द्वारा झारखंड मिल्क फेडरेशन को आपूर्ति किए गए दूध के लिए एक रुपये प्रति लीटर की दर से प्रोत्साहन राशि देने की हमारी योजना है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस योजना से दुग्ध उत्पादकों में दूध के क्षेत्र में आगे आने की चाहत बढ़ेगी।
बादल ने विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर कहा कि 30000 मवेशी पालकों को केसीसी से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पलामू , साहिबगंज ,सारठ में डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। गिरिडीह और जमशेदपुर में नए प्लांट खोले जाएंगे।
यही नहीं रांची में मिल्क पाउडर प्लांट के लिए बजट में उपबंध भी कर दिए गए है। इस वर्ष 2021 -22 में वार्षिक दूध उत्पादन का लक्ष्य 29.1 3 लाख मैट्रिक टन रखा गया है।