रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित संत जेवियर्स कॉलेज के गेट के समीप से पुलिस ने शनिवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया है।
मामले के जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी मोनाजिर हसन ने बताया कि मृतक काफी दिनों से आस-पास के इलाके में भीख मांग कर अपना जिविकापार्जन करता था।
मृतक की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से भी उसका नाम पता के बारे में पछताछ करने पर किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।