रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 1986-87 में सृजित पद के विरुद्ध उनकी नियुक्ति सहायक प्रोफेसर के पद पर हुई थी लेकिन पदस्थापना के बाद से उनका प्रमोशन नहीं हुआ है।
जबकि 1996 में योगदान देने वालों को प्रमोशन मिल चुका है।
मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित निर्णय लिये जाने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया।