रांची: जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से विश्व यक्ष्मा दिवस पर बुधवार को मास्क सेल्फी अभियान चलाया गया।
इस दौरान शहर के सार्वजनिक स्थलों, ट्रैफिक पुलिस, ऑटो, बस ड्राइवर, रिक्शावाला और पुलिसकर्मियों को टीबी स्लोगन मास्क का वितरण किया गया। साथ ही सेल्फी कैंपेन भी चलाया गया।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह एसीएमओ रांची डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा ने बुधवार को बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला यक्ष्मा दिवस पर 24 मार्च को लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।
मास्क पर हुआ है कि टीबी हारेगा, देश जीतेगा। उन्होंने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है।
अगर समय पर इसका इलाज हो तो यह ठीक हो सकता है।
डॉ राघवेंद्र ने बताया कि 2025 तक टीबी की बीमारी को खत्म करना है। इस लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी जांच की सुविधा है।
यह अभियान प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक चलाया जा रहा है।
बुधवार को शहर के विभिन्न जगहों पर यह अभियान चलाया गया और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।