खूंटी: खूंटी के राजा कुंजला स्थित सलेश्वरी सेवा भवन में सोमवार को जीवीवीएस समिति के सदस्यों के बीच थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आप मानवता की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप कोरोना वाॅलेंटियर सच्चे मन से अपने अपने कार्य को करें।जीबीवीएस से जिले के सैकड़ों लोग जुड़े हैं।
इससे पूर्व किसान प्रोड्यूसर कम्पनी का जिला समिति का गठन किया गया। इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में पांच व सदस्य के रूप में 15 सदस्यों को शामिल किया गया।
समिति की जिला सचिव सलेश्वरी देवी ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जोडें, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके।
जिलाध्यक्ष गायश्री कुमारी ने कहा कि समिति अनाथ बच्चों के लिए स्कूल खोलेगी। मौके पर कोरोना से मे लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर सारिका गोप, डी बडाईक, चंद्रसहाय शोले, नवीन कुमार, श्रवण कुमार महतो, सुशांति कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अनिल चिक बड़ाईक, मोती साहू आदि उपस्थित थे।