राज्यपाल CP राधाकृष्णन से प्रमंडलीय आयुक्त सहित अन्य ने की मुलाकात

सबसे पहले राज्यपाल से उत्तरी छोटानागपुर की प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) से बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त (Divisional Commissioner) सहित अन्य लोगों ने राजभवन में मुलाकात की।

सबसे पहले राज्यपाल से उत्तरी छोटानागपुर की प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा (Suman Catherine Kispotta) ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।

सुमन कैथरीन (Suman Katherine) हजारीबाग जिले के विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कुलपति भी है। उन्होंने इस दौरान शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया।

संस्थान की गतिविधियों से राज्यपाल को कराया अवगत

राज्यपाल से ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ के मोहित निरंजन एवं अन्य ने भी मुलाकात की। साथ ही राज्यपाल को अपने प्रयासों से अवगत कराया।

इनके अलावा राज्यपाल से ICAR-NISA, रांची के निदेशक डॉ. अभिजीत (Dr. Abhijeet) ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संस्थान की गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article