महिला दिवस पर रांची में डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ़ हुए सम्मानित

Central Desk
1 Min Read

रांची : सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरमू रोड स्थित प्रॉमिस हेल्थकेयर हॉस्पिटल में सभी महिला डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों एवं पारामेडिकल स्टाफ़ को सम्मानित किया गया।

कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं में महिलाओं की भूमिका बहुत अहम रही। कोरोना के विरुद्ध जंग में मानवता की सेवा के लिए समर्पित महिला डॉक्टर एवं पारामेडिकल स्टाफ़ को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने शारदा कोविड वारियर्स -2021 सम्मान के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्था के राजीव रंजन एवं अशुतोष द्विवेदी ने कहा कि समाज में नारियों को सम्मान मिलना चाहिए।

नारियों को सम्मान देकर ही महिला दिवस को सार्थक बना सकते हैं।

मौके पर प्रॉमिस हेल्थकेयर हॉस्पिटल के निदेशक अरविंद कुमार झा, धीरज अग्रवाल, अमन कुमार आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article