खूंटी: कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाना एवं सही समय पर उपचार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना चेन तोड़ने के उद्देश्य से डोर टू डोर सर्वे कार्य जारी है, ताकि सही समय पर लोगों की कोविड जांच कर समुचित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करायी जा सके।
सर्वे दल एवं जांच दल द्वारा घर.घर जाकर सभी व्यक्तियों की कोविड जांच की जा रही है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरी तरह से सक्रिय हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
आंगनबाड़ी सेविकाए सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पीपीई कीट, होम आइसोलेशन कीट, ग्लब्स, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य मेडिकल कीट उपलब्ध कराए गए हैं।
आंगनबाड़ी सेविकाए सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सूदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कर रही हैं।
घर के सभी सदस्यों को कोविड अनुरूप व्यवहारों व वैक्सीनेशन कराने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया हैए उन्हें दूसरा डोज सही समय पर लेने की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रत्येक प्रखण्डों में टास्क फोर्स की बैठक समय-समय पर की जा रही है।
साथ ही उन्होंने इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों का भी सहयोग लिया जा रहा है।