रांची DC को दवाई दोस्त ने 1000 किट दिये

Digital News
1 Min Read

रांची: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में जिला प्रशासन के प्रयासों को और मजबूत करने के लिए दवाई दोस्त ने भी हाथ बढ़ाया है।

प्रेमसन्स और बैरोलिया ट्रस्ट की ओर से संचालित दवाई दोस्त ने जिला प्रशासन को कोरोना किट दिये हैं।

शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन को संस्था के ट्रस्टी राजीव बैरोलिया, पुनीत और पंकज पोद्दार ने 1000 कोरोना किट दिये।

दवाई दोस्त की ओर से जिला प्रशासन को दिये गये कोरोना किट में कोविड-19 के उपचार में उपयोग की जानेवाली दवाईयां, सैनिटाइजर और मास्क हैं।

जो होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए उपयोगी होगा। जिला प्रशासन की ओर से ये किट होम आइसोलेशन के मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त छवि रंजन ने दवाई दोस्त की पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि आपदा कि इस घड़ी में समाज की भलाई के लिए आगे आना सराहनीय कदम है, हमें उम्मीद है कि आगे भी आपका सहयोग मिलता रहेगा।

संस्था के ट्रस्टी ने भविष्य में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही।

Share This Article