मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन तथा पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में 16 से 27 मई तक लगाए जाने वाले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर, थाना प्रभारी, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 16 से सभी पर्सनल गाड़ी के मूवमेंट के लिए ई- पास की आवश्यकता है।
किसी भी तरीके के अनावश्यक मूवमेंट पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, ऑटो पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि निजी वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ई-पास तथा वैध फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा l
रेल अथवा हवाई यात्रा के लिए जाने के लिए अपने साथ वैध टिकट रखना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट बॉर्डर पर चेकिंग तथा कोरोना की जांच (एंटीजन टेस्ट) करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बैठक में मौजूद सभी इंसीडेंट कमांडर तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराना आवश्यक है ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान आवश्यक वस्तुओं के दुकानों पर दुकानदार भीड़ नहीं लगने दें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव में बहुत ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहां के जनप्रतिनिधि से संपर्क करें तत्काल लोगों की जांच कराएं तथा उन्हें दवाइयां मौके पर ही उपलब्ध कराएं।
उपायुक्त ने बताया कि 1 से 2 दिनों में सभी गांव में पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ऐसे में उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों का निरंतर मॉनिटर करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने गांव के हाट बाजार में भीड़ न लगने देने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि 16 से कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कड़ाई आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादी तथा हाट बाजार ही कोरोना के सुपर स्प्रेडर का कार्य कर रहे हैं।
ऐसे में उनकी मॉनिटरिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि शादी का इंफॉर्मेशन संबंधित थाना को देना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देश दिया कि होम क्वॉरेंटाइन मे रह रहे लोगों की निरंतर मॉनिटरिंग करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि गांव स्तर पर आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिका, जलसहिया घर-घर जाकर सर्वे करें।