Ranchi News : साल अगस्त माह में प्रेम प्रकाश (Pream Prakash) के आवास से दो AK 47 rifles और कई आपत्तिजनक समान बरामद किया था। इस मामले को लेकर ED ने झारखंड पुलिस पर तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया है।
ED ने कोर्ट को बताया है कि झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) को इस मामले की सही जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले को छिपाने के लिए पुलिस ने केवल विज्ञप्ति जारी कर दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।
47 राइफल्स और साठ जिंदा कारतूस बरामद
ED ने कोर्ट को बताया कि दो पुलिस जवान के हथियार थे और वे लोग मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा में तैनात थे लेकिन राज्य पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर लोगों को बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने पिछली रात को अपने हथियार प्रेम प्रकाश के आवास पर छोड़ दिए थे। ED ने कोर्ट को कहा कि इस प्रकार की मंशा प्रेम प्रकाश को बचाने की रही है।
प्रेम प्रकाश को ED ने पिछले साल अगस्त माह में रांची से गिरफ्तार किया था। अवैध खनन मामले में PMLA के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है। प्रेमप्रकाश के घर से दो एके 47 राइफल्स और साठ जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।