ED ने CM हेमंत सोरेन को सातवीं बार भेजा समन, डेट और प्लेस खुद तय करने…

सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है। यह भी कहा है कि दो दिनों के अंदर तारीख और ऐसी जगह बताएं, जो दोनों के लिए उपयुक्त हो

News Aroma Media
2 Min Read
1
CM Hemant Soren challenges ED's summons

Hemant Soren ED : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जमीन घोटाला मामले में शुक्रवार को सातवीं बार समन भेजा है।

सात दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है। यह भी कहा है कि दो दिनों के अंदर तारीख और ऐसी जगह बताएं, जो दोनों के लिए उपयुक्त हो।

प्रभावित हो रही जांच

ED ने स्पष्ट किया है कि बड़गाईं अचंल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के मामले में दर्ज एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) (संख्या RNZO /25/23) की जांच ED कर रही है।

यह ECIR सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित है। मामले की जांच के दौरान आपका बयान दर्ज करने के लिए 6 समन भेजे गए, लेकिन आप एक बार भी ED कार्यालय में हाजिर नहीं हुए।

इसके लिए आपने निराधार कारण बताए समन के आलोक में आपके हाजिर नहीं होने की वजह से मामले की जांच में अड़चन पैदा हो रही है। साथ ही जांच प्रभावित हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कब-कब जारी किया गया था समन

याद कीजिए, ED ने CM को 14 अगस्त 2023 को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था। दूसरी बार 24 अगस्त, तीसरी बार नौ सितंबर, चौथी बार 23 सितंबर, पांचवीं बार चार अक्टूबर और छठी बार 12 दिसंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए रांची जोनल (Ranchi Zonal) के कार्यालय बुलाया था।

Share This Article