CM हेमंत सोरेन को ED का समन, 14 अगस्त को बुलाया

ED ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किए थे, ED रांची में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को समन जारी कर भूमि घोटाला मामले (Land Scam Cases) में पूछताछ के लिए बुलाया है। ED ने उन्हें 14 अगस्त को ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।

इससे पहले ED ने अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 18 नवंबर, 2022 को 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

ED ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किए थे। ED रांची में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही है।

सेना की जमीन पर कब्जा किया गया

रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

इस जांच रिपोर्ट में स्पष्ट था कि फर्जी नाम और पता के आधार पर सेना की जमीन पर कब्जा किया गया। रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने इसी प्राथमिकी को पर्वतन मामला सूचना रिपोर्ट के रूप में दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी। इस मामले की जांच शुरू हुई तो पहली छापेमारी नवंबर 2022 में व्यापारी विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ा था। ईडी ने 13 अप्रैल को दूसरी बार छापेमारी (Raid) की थी।

Share This Article