अवैध खनन मामले में कोर्ट में मुकर गया ED का गवाह विजय हांसदा, धमकी नहीं मिलने..

पंकज मिश्रा ने कभी मेरे साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है और न ही मुझे डराया है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में बुधवार को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। ED का गवाह विजय हांसदा (Vijay Hansda) बुधवार को भी अपने बयान से मुकर गया।

हांसदा (Hansda) ने कोर्ट के समक्ष कहा कि मुझे कोई धमकी नहीं मिली। पंकज मिश्रा ने कभी मेरे साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है और न ही मुझे डराया है।

साथ ही कहा कि उसने ED के समक्ष दिये बयान में ऐसा नहीं कहा है कि उसे धमकी मिली है। मामले में 14 सितम्बर को फिर विजय हांसदा का बयान दर्ज किया जायेगा।

ED का गवाह विजय कोर्ट में बयान देने के वक्त मुकर गया

सुनवाई के दौरान इस केस के आरोपित बच्चू यादव भी कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित थे। ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार (Aatish Kumar) कोर्ट में उपस्थित रहे।

बच्चू यादव की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार, सुधीर कुमार और पंकज मिश्र की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा मौजूद थे। प्रेम प्रकाश की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंगलवार को भी ED का गवाह विजय कोर्ट में बयान देने के वक्त मुकर गया था।

Share This Article