दुमका में सादगी से मनाया गया ईद का त्योहार

Digital News
1 Min Read

दुमका: कोरोना महामारी के बीच प्रेम व भाईचारे का प्रतीक ईद पर्व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को संपन्न हुआ।

ईद के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घरों में ईद की नमाज अदा कर अमन और चैन का संदेश दिया।

हालांकि, ईद के मौके पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का भी कुछ मस्जिदों में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गई।

एसडीओ महेश्वर महतो द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत धारा 144 लागू होने एवं प्रशासन फ्लैग मार्च निकाला घरो में नवाज अदा करने आदेश के बावजूद शहर के बीचोबीच दुधानी मस्जिद में यह नजारा दिखा।

नमाज अदा करने को बच्चे, बुढे सभी मस्जिद में नमाज अदा किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना से बेखौफ लोगो ने कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करते दिखे।

सामाजिक दूरी का पालन करना तो दूर कुछ लोगो के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखा।

वहीं, नियमो का पालन कराने को जिनको जिम्मेवारी मिली मस्जिद के समीप तैनात प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।

ऐसे में कोरोना संक्रमण चेन तोड़ पाना और कोरोना को मात देने में कितना सफल हो पायेंगे, यह सवाल खड़ा होता है।

Share This Article