झारखंड

बड़े भाई ने छोटे भाई और उसके दोस्त के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए मामला…

रांची : हिंदपीढ़ी मुजाहिद नगर के रहने वाले मो मुस्ताक (Mo Mustaq) ने अपने छोटे भाई मो साहिल और उसके मित्र अल्ताफ उर्फ बुर्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज (FIR) करायी है।

जिसमें आरोप लगाया है कि 26 अक्तूबर को उनकी पुत्री सुमइया और उसके मामा आसिफ कडरू स्टेशन रोड (Kadru Station Road) स्थित अपने मकान की बालकोनी में खड़े थे।

शादी करके उसने बहुत बड़ी गलती की

इसी दौरान साहिल अपने दोस्त के साथ पहुंचा और उन पर फायरिंग (Firing) कर दी। हालांकि गोली उन दोनों को नहीं लगी। इस दौरान आरोपियों ने सुमइया को धमकी दी कि शादी करके उसने बहुत बड़ी गलती की है। उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker