STF के सहयोग से एक्साइज टीम ने धड़ाधड़ मारी रेड, 2050 लीटर अवैध शराब सीज

उत्पात विभाग से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार देर रात कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सुकुरहुटू के पास एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी की

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Illegal Liquor Business : उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के कारोबार (Illegal Liquor Business) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

उत्पात विभाग से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम (Product Department Team) ने सोमवार देर रात कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सुकुरहुटू के पास STF के सहयोग से छापेमारी की।

व्हिस्की का 3000 बोतल कुल 2250 लीटर जब्त किया गया

इस दौरान एक टाटा 407 पिकअप वाहन (JH01-BR5148) की तलाशी के क्रम में अवैध विदेशी शराब ओल्ड मोंक और ब्लैक टाइगर व्हिस्की (Old Monk and Black Tiger Whiskey) का 3000 बोतल कुल 2250 लीटर जब्त किया गया।

घटनास्थल से अभियुक्त वाहन से कूद कर भाग निकले, जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक ललित सोरेन, पंकज कुमार रूपेश कुमार उत्पाद सिपाही और सशस्त्र बल शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article