रांची: दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार महिला थाना की प्रभारी को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है।
उसकी जमानत याचिका को एसीबी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया।
बता दें कि 25 फरवरी को खूंटी में महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को बचाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किस्त 15 हजार रुपये थी।
एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई।
अदालत ने सुनवाई के दौरान खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया। यह जानकारी एसीबी के विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता ने दी।